2 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगी देसी Covaxin, केंद्र सरकार की मंजूरी | Covaxin for Kids

2021-10-12 1,028

Covaxin for Children: कोवैक्सीन कोरोना टीके पर बड़ी खबर आई है. अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा सकेगा...DCGI से इसकी मंजूरी मिल गई है...बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सीन को बनाया है. वह भारतीय कोरोना टीका है...कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट.